लखनऊ मेट्रो फेज़ 2 में 7 नए रूट और जोड़े जायेंगे, इतनी होगी प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत

Lucknow Metro Route

लखनऊ मेट्रो के विस्तार को मंज़ूरी मिल गयी है, जिससे कि लखनऊ में सात और नए रुट्स पर काम शुरू हो जायेगा, इसके लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन UPMRC (UP Metro Railway Corporation) जल्द ही सर्वे प्रक्रिया शुरू करेगा।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अधिकारियों को इसको लेकर निर्देश दिए हैं, उन्होंने इन रूटों को लेकर दोबारा सर्वे कराने के लिए निर्देश दिए हैं, इन सात रूटों पर मेट्रो करीब 92.30  किलोमीटर दौड़ेगी, जिससे लगभग पूरा लखनऊ मेट्रो से जुड़ जायेगा। 

बता दें कि लगभग सात साल पहले भी इन सात रूट को मेट्रो के लिए चुना गया था लेकिन बाद में उसकी फाइल रोक दी गई थी, अब इन 7 रूट का दोबारा से सर्वे कराया जाएगा।

जानकीपुरम से मुंशी पुलिया पहला रूट होगा तो वहीं आईआईएम से अमौसी सातवां रूट होगा।

लखनऊ मेट्रो फेज 2 प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत लगभग 22 हज़ार करोड़ बताई जा रही है, और इसे वर्ष 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य भी तय किया गया है।

इसे भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो रूट मैप, टिकट की क़ीमत, स्टेशन के बीच की दूरी और यात्रा में समय

प्रस्तावित किये गये 7 नए मेट्रो रूट:

  1. जानकीपुरम से मुंशी पुलिया (6.5 किमी)
  2. आई.आई.एम. से राजाजीपुरम (21.5 किमी)
  3. चारबाग से पी.जी.आई. (11 किमी)
  4. इंदिरा नगर से इकाना स्टेडियम (8.7km)
  5. एकाना स्टेडियम से सी.सी.एस. हवाई अड्डा (19.6km)
  6. सचिवालय से सी.जी. (चक गंजरिया) सिटी (12 किमी)
  7. आई.आई.एम. से अमौसी (13 किमी)
फिलहाल लखनऊ में सिर्फ एक मेट्रो लाइन है जोकि 4 डिब्बों से संचालित हो रही है और स्टेशनों की संख्या कुल 21 है।
[SourceImage Credit: LMRCL

Comments

अपना बहुमूल्य कमेंट करना न भूलें।
नोट:- कृपया कोई बाहरी लिंक न डालें, सभी लिंक nofollow हैं, ऐसे कमेंट्स स्पैम कर दिए जाते हैं और इस वेबसाइट पर प्रदर्शित नहीं होते हैं। आइए एक व्यक्तिगत और विचारोत्तेजक बातचीत का आनंद लें।